मिडिया
हानि लाभ जीवन मरण आज ही सारे व्याप्त
परंतु भय नहीं प्रार्थना से चेतना का हो विकास
आत्मविश्वास हो, सबके लिए यही हो आगाज
मीडिया मत बढ़ाओ अपनी दर्शक संख्या
मत शोर मचा है का सड़क पर नंगा
विपरीत परिस्थिति और प्रकृति की तांडव में
कम से कम आग में घी का काम तो मत कर
मरीजों से भरे अस्पताल, कतार तो मत दिखा
महामारी का दौर है यह तो सबको है पता
राहत की मरहम पहुंचा ,ठीक हुई मरीजों को दिखा
ऑक्सीजन की व्यवस्था कहां से होगी यह बता
भय को विवेक और समझदारी से सुलझा
जान है तो जहान है मन को सशक्त बना यह बता।
सकारात्मक सोच से कोरोना को नकारात्मक
बनाने में कुछ हाथ बंटाएं,।
सीमा गुप्ता