मिटा ले यार दिल की तश्नगी को
मिटा ले यार दिल की तश्नगी को
जगा दिल में ज़रा आवारगी को
दिले जज़्बात ले के दिल हूँ आया
दिखा दूँ यार मैं भी आशिक़ी को
ज़रा सा आसमाँ में उड़ना चाहा
चुभी परवाज़ मेरी हर किसी को
मिरी चाहत ने सबको दिल से चाहा
कुई समझा न मेरी सादगी को
निगाहें पढ़ने का मैं भी हूँ’ माहिर
समझ पाया न लेकिन आदमी को
कभी आकर ये देखो महफिलों में
कभी समझोगे तुम भी शायरी को
भुलाई हमने सबकी बेवफ़ाई
भुलादे यार अपनी बेखुदी को
मग़र जज़्बाती इतना तो बतादे
सभी रखते क्यों इस बेरुखी को
जज़्बाती