मास्टर शेफ़
एटीएस वैली स्कूल के बच्चों ने आज खाना बनाकर क्या गजब हैं ढाया ??????
बिना गैस, एक्सटेंशन, कुकर,मिक्सर का इस्तेमाल किए 15 मिनट में है पकवान बनाया।
ऑनलाइन कंपटीशन में भी बच्चों ने हैं अपना हुनर दिखलाया।
आज सभी बच्चों का हुनर देख अध्यापकों का भी मन मुस्काया ।
बच्चों ने दूध में पपीता, अनानास, चेरी,बादाम,चॉकलेट मिलाकर उसको भी बड़ा मस्त बनाया।
किसी ने सैंडविच पर स्माइली,तो किसी ने चेहरा बनाया।
किसी ने उसे पत्ते सी प्लेट पर सजाया।
किसी ने ब्रेड से केक तो किसी ने चमचम बनाया ।
किसी की ब्रेड पर अँगूर तो किसी की ब्रेड पर सेब शरमाया।
नारियल के सिर आज मास्टर शेफ़ का ताज है आया ।