मासी की बेटियां
हम तीन की कहानी है,
मुझे वैसे किसी को नहीं सुनानी है,
किस्मत से मिलती है दोस्त जैसे बहनें,
इतनी सारी बातें हैं,
जो कभी कम नहीं होती,
बातें ऐसी हैं कोई सुन ले इतनी हर किसी में दम नहीं होती,
गालियों के बिना हमारी बात ही नहीं होती,
हमसे कोई लड़े,
इतनी किसी की औकात नहीं होती,
एक दूसरे से बातें किये बिना हल नहीं होतीं,
और हमारी पागलपंती कभी कम नहीं होती,
एक दूसरे के चक्कर में हमारी इतनी लड़ाई होती है,
जितनी हमारी पढ़ाई नहीं होती,
हमारी मम्मियों की बातें ही इतनी महान हैं,
जिसका ना कोई समाधान है,
नाम बताऊं दोनो का,
काम बताऊं दोनो का,
चलो छोड़ो ,
हमारी भी बातें थोड़ी कम होती हैं,
लेकिन जब भी होती है तब कोई गम नहीं होता,
नज़र ना लगे हमारे इस रिश्ते को ,
क्योंकि हमारी भी तम्मना है मौत तक रिश्ता निभाने की,
हम एक दूसरे से लड़ते नहीं हैं ,
लेकिन मज़ाक बहुत बनाते है,
सही कहा ना मैने कुन्नू,
कि अनु में दिमाग नहीं है,
हमारे रिश्ते का कोई जवाब नहीं है|