Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
6 Sep 2021 · 2 min read

यौवन की दहलीज पे आकर ……कुछ परिवर्तन होते हैं

गुड़िया रानी के हृदय का
तुमको हाल बताते हैं
एक पुराना किस्सा तुमको
आओ आज सुनाते हैं….!

(01)
बारह वरस की नन्हीं गुड़िया
समझ न पाई कुछ बातें
इसी सोच में , इसी दर्द में
बीत गयीं लम्बी रातें…!

लाल-लाल ये खून कहाँ से
कच्छु में आ जाता है
साफ नया मैं जब भी पहनूँ
वो गन्दा हो जाता है….!

काहे दुखता पेट हमारा
काहे जी मिचलाता है
किस्से पूछूँ कौन बताये
कुछ भी समझ न आता है…!

माँ देखेगी मेरे कपड़े
वो गुस्सा हो जाएगी
गुड़िया रानी सोच रही थी
क्या उनको बतलायेगी…!

माँ की नज़र पड़ी कोने में
वहाँ पड़े कुछ कपड़ों पर
छुप कर देख रही थी गुड़िया
लाल लहू था कपड़ों पर…!

समझ गयी उसकी प्यारी माँ
तुमको राज बताते हैं
एक पुराना किस्सा तुमको
आओ आज सुनाते हैं…!

(02)
बड़े प्यार से मैया ने आ
उसको पास बिठाया है
बोलो बिटिया हमें देखकर
काहे मन घबराया है…!

डरते डरते गुड़िया रानी
मन का हाल सुनाती है
तीन दिनों से कह ना पाई
वो सब बात बताती है….!

कई दिनों से मैया मेरा
पेट बड़ा ही दुखता है
कपड़े इतने बदल लिये पर
पानी लाल न रुकता है…!

जब टॉयलेट मैं जाती हूँ
लाल रंग की आती है
खेल नहीं पाती मैं बिलकुल
चिन्ता खूब सताती है…!

सोच-सोचकर गुड़िया रानी
ख़ुद बातों में उलझ गई
इतना सुनकर उसकी मैया
हालत सारी समझ गई….!

फिर कैसे समझाया माँ ने
आगे तुम्हें बताते हैं
एक पुराना किस्सा तुमको
आओ आज सुनाते हैं…!

(03)
माँ बोली गुड़िया रानी से
बैठो तुम्हें बताती हूँ
क्या होता है मासिक धर्म ये
आज तुम्हें समझाती हूँ….!

यौवन की दहलीज़ पे आकर
परिवर्तन कुछ होते हैं
हर लड़की के ऊट्रस में सुन
अण्डे पैदा होते हैं …!

तीस दिनों तक रहें सुरक्षित
अन्तिम दिन वो जाते टूट
कहें इसी को मासिक धर्म
लाल लहू बहता है फूट …!

देख लहू घबराना मत तुम
ये कुदरत की माया है
माँ बनने की प्रतिक्रिया में
पहला क़दम बढ़ाया है …!

गले लगाकर बोली मैया
गुड़िया रानी बड़ी हुई
योवन की दहलीज पे आकर
मेरी बच्ची खड़ी हुई…!

मासिकधर्म के कारण ही तो
हम सब माँ बन पाते हैं
एक पुराना किस्सा तुमको
आओ आज सुनाते हैं….!

(04)
घबराने की बात नही है
ना डरना है अब तुमको
बड़े ध्यान से सुनना मेरी
क्या करना है अब तुमको…!

हर लड़की के जीवन मे ये
पल इक दिन तो आता है
चक्र चले प्रत्येक महीने
मासिकधर्म कहाता है…!

तीन दिवस से पाँच दिवस तक
रहता है ये मासिकधर्म
पीड़ा-औ-कमजोरी में तुम
करो न कोई भारी कर्म…!

जब भी आगे आयें ये पल
कभी नही घबराना तुम
कॉटन का इक पैड लगाकर
कपड़े सदा बचाना तुम….!

सुनो ख़ुशी से बड़े प्यार से
इस पल को अपनाना तुम
जो भी आज बताया तुमको
औरों को समझाना तुम …!

इस कविता के माध्यम से अब
अदभुत पल महकाते हैं
एक पुराना किस्सा तुमको
आओ आज सुनाते हैं…!

© डॉ० प्रतिभा ‘माही’ पंचकूला

2 Likes · 2 Comments · 943 Views
Books from Dr. Pratibha Mahi
View all

You may also like these posts

बादलों की उदासी
बादलों की उदासी
Shweta Soni
आपके दिल में क्या है बता दीजिए...?
आपके दिल में क्या है बता दीजिए...?
पंकज परिंदा
गांव की गौरी
गांव की गौरी
नंदलाल मणि त्रिपाठी पीताम्बर
यदि मेरी चाहत पे हकीकत का, इतना ही असर होता
यदि मेरी चाहत पे हकीकत का, इतना ही असर होता
Keshav kishor Kumar
जब हमें तुमसे मोहब्बत ही नहीं है,
जब हमें तुमसे मोहब्बत ही नहीं है,
Dr. Man Mohan Krishna
गगन में लहराये तिरंगा
गगन में लहराये तिरंगा
नूरफातिमा खातून नूरी
जहां चुप रहना हो वहां बोल जाते हैं
जहां चुप रहना हो वहां बोल जाते हैं
Jyoti Roshni
खानाबदोश
खानाबदोश
Sanjay ' शून्य'
2892.*पूर्णिका*
2892.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
मोह और रिश्तों का संतुलन
मोह और रिश्तों का संतुलन
पूर्वार्थ
#हँसती है ज़िंदगी तो ज़िन्दा हैं
#हँसती है ज़िंदगी तो ज़िन्दा हैं
वेदप्रकाश लाम्बा लाम्बा जी
पता नही क्यों लोग चाहत पे मरते हैं।
पता नही क्यों लोग चाहत पे मरते हैं।
इशरत हिदायत ख़ान
राजनीति की गरमी
राजनीति की गरमी
Acharya Rama Nand Mandal
इस तरहां बिताये मैंने, तन्हाई के पल
इस तरहां बिताये मैंने, तन्हाई के पल
gurudeenverma198
ख्वाबों की दुनिया तो छोड़ दो
ख्वाबों की दुनिया तो छोड़ दो
goutam shaw
खुशनुमा – खुशनुमा सी लग रही है ज़मीं
खुशनुमा – खुशनुमा सी लग रही है ज़मीं
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
शिखर
शिखर
Kaviraag
साकार नहीं होता है
साकार नहीं होता है
हिमांशु बडोनी (दयानिधि)
दुसरा वनवास चाहिए मुझे
दुसरा वनवास चाहिए मुझे
Harinarayan Tanha
स्नेहों की छाया में रहकर ,नयन छलक ही जाते हैं !
स्नेहों की छाया में रहकर ,नयन छलक ही जाते हैं !
DrLakshman Jha Parimal
फिजा में तैर रही है तुम्हारी ही खुशबू।
फिजा में तैर रही है तुम्हारी ही खुशबू।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
चलो स्कूल
चलो स्कूल
Dr. Pradeep Kumar Sharma
नमस्ते! रीति भारत की,
नमस्ते! रीति भारत की,
Neelam Sharma
जैसे पतझड़ आते ही कोयले पेड़ की डालियों को छोड़कर चली जाती ह
जैसे पतझड़ आते ही कोयले पेड़ की डालियों को छोड़कर चली जाती ह
Rj Anand Prajapati
"" *जब तुम हमें मिले* ""
सुनीलानंद महंत
निकलते देखे हैं
निकलते देखे हैं
Arvind trivedi
হনুমানের গান (হনুমানকে নিয়ে লেখা গান)
হনুমানের গান (হনুমানকে নিয়ে লেখা গান)
Arghyadeep Chakraborty
घंटीमार हरिजन–हृदय हाकिम
घंटीमार हरिजन–हृदय हाकिम
Dr MusafiR BaithA
" विडम्बना "
Dr. Kishan tandon kranti
*परिमल पंचपदी--- नवीन विधा*
*परिमल पंचपदी--- नवीन विधा*
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
Loading...