मानवता का गान है हिंदी
जन गण मन की जान है हिंदी
भारत की पहचान है हिंदी
मानवता का गान है हिंदी
प्रेम सत्य और करुणा का
गीत और यश गान है हिंदी
शब्द ब्रह्म संसार है हिंदी
जन गण मन का प्यार हिंदी
भारत मां का दुलार है हिंदी
बंधी नहीं यह सीमाओं में
सीमित नहीं अपार है हिंदी
जन गण मन की भाषा है
जगजीवन की आशा है
अंतर्मन का तार है हिंदी
एक मधुर उपहार है हिंदी
मानवता का सार है हिंदी
जन गण मन का गीत है हिंदी
सारे जग की मीत है हिंदी
भाईचारा प्रीत है हिंदी
प्रेम गीत की रीत है हिंदी
रामचरित का गान है हिंदी
मीरा का अमृत पान है हिंदी
नील गगन की शान है हिंदी
जन गण मन की प्राण है हिंदी
गीत प्रेम के गाती है
आशा के दीप जलाती है
हिंदी अपने अबदानों से
दुनिया को राह दिखाती है
प्रेम शांति बलिदानों की, गौरव की गाथा गाती है
त्याग तपस्या और करुणा के, पाठों से महकाती है
मानवता को उच्च शिखर पर, आगे सदा बढ़ाती है
हिंदी है जन मन की भाषा, अमन शांति फैलाती है
हिंदी है मां की ममता, हिंदी नेह दादी नानी
हिंदी है इस जग की समता, दुनिया ने इसको पहचानी
अद्भुत अमर साहित्य की जननी, हिंदी है मीठी वाणी
सबका मंगल गान करें, सबका रखती ध्यान
सबका ही कल्याण करें, सबको देती ज्ञान
हर बोली भाषा भाषी का, दिल से करती है सम्मान
यह गीत प्रेम के गाती है, दसों दिशा मेंहकाती है
अथाह कथा सागर से चुन चुन, किस्से रोज सुनाती है
सदा हाथ में थाम तिरंगा, गीत अमन के गाती है
विश्व की हर बोली भाषा का, हिंदी सम्मान जगाती है
हिंदी ने भारतवासी को, एक सूत्र में जोड़ा
ऐसा रंगा बसंती चोला, तंत्र गुलामी का तोड़ा
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण ,दसो दिशा मेंहकाई
प्रजातंत्र का उदय हुआ, हमने आजादी पाई
सुरेश कुमार चतुर्वेदी