माता पिता
हर दुःख में जो बेड़ा पार करे
हर मुश्किल जो आसान करे,
कुछ हुआ हो या ना हुआ कही
बच्चों के सदा वो पास रहे।
दुर्घटना की बात जान जाने पर
डरे _सहमे से रह जाते है,
ईश्वर से कामना अच्छे की
सदा करते रह जाते हैं।
बचपन में संतान समझते
बड़े होने पर अपनी जान समझते,
कोई बुरा अगर कह दे बच्चे को
संसार से भी लड़ जाते है।
बुढ़ापे में प्यार _दिलासे को तरसते
चुपचाप पर कुछ ना कहते,
अगर बच्चा कुछ काम कहे तो
पहली प्राथमिकता पर रखते हैं।
पता नही कौन गाली देते हैं
घर से निकल जाओ कहते हैं,
एक अकेली स्त्री के चक्कर में
मां बाप को दरकिनार वो करते हैं।
मेहनत का जो पाठ पढ़ाया हैं
पिता ने हमे इंसान बनाया हैं,
कौन चरित्र पर ऊंगली उठाएं
माता ने जिनको संस्कार दिया हैं।
झूठी बातें झट से पकड़ती हैं
बिना कष्ट बताएं वो रहती हैं,
बच्चे के आंख में आसूं आएं तब
खुलकर रोए वो मां होती हैं।