मां
एक रोटी मिली जली हॉस्टल के खाने से
फिर कुछ ना हुआ रोने चिल्लाने से
लाख की शिकायत पर कुछ बात ना बन पाए
थक हार के मां तेरी रोटी याद आई
आज फिर मेरी आंखें मैं तेरे लिए भर आई
सुबह में नाश्ता और घंटों की क्लास की
दोपहर को लंच कैंटीन की चासनी
इन सब से अब दूरियां मां तेरे खीर की महक आयी
आंखें खुली फिर वही हॉस्टल दिया दिखाई
मां आज फिर मेरी आंखें तेरे लिए भर आई
वक्त बदला जिम्मेदारियां बढ़ी
कुछ जरूरत है मुझे शहर तक खींच लाई
कुछ सपने थे मेरे, उन सपनों नहीं
तेरे आंचल से दूरियां बढ़ाई
मां आज फिर मेरी आंखें तेरे लिए भर आई
भाग सपनों के पीछे
दर बदर ठोकर खाई
मिले कुछ लोग अपना कहने वाले पर
उन सब ने औकात दिखाई
थक हार के बस एक ही चीज समझ आई
जो सुकून तेरे आंचल में
दुनिया की शान और शौकत ना दे पायी
मां आज फिर मेरी आंखें तेरे लिए भर आई
अनंत