मां
माँ मुझे तेरा प्यार चाहिए।
किसी को राम, किसी को रहमान चाहिए,
किसी को अल्लाह, किसी को भगवान चाहिए।
माँ, मुझे बस तेरा प्यार चाहिए।।
किसी को शहंशाह अकबर, किसी को चक्रवर्ती सम्राट चाहिए,
किसी को योद्धा, किसी को गुलाम चाहिए।
माँ, मुझे बस तेरा प्यार चाहिए।।
किसी को किरात, किसी को यवन चाहिए,
किसी को बाबरी मस्जिद, किसी को अयोध्या धाम चाहिए।
माँ, मुझे बस तेरा प्यार चाहिए।।
किसी को लंबोदर, किसी को पिशाच चाहिए,
किसी को राधा, किसी को मोहनलाल चाहिए।
माँ, मुझे बस तेरा प्यार चाहिए।।
किसी को काशी, किसी को कंबोज चाहिए।
किसी को अमरावती, किसी को मगध साम्राज्य चाहिए।
माँ, मुझे बस तेरा प्यार चाहिए।।
किसी को धरती, किसी को आसमान चाहिए,
किसी जिंदगी, किसी को सारा जहान चाहिए।
माँ, मुझे बस तेरा प्यार चाहिए।
– Rishikant Rao Shikhare
12-05-2019
—-“—-“——-“——-“——“——-“——–“———”
किरात-चीनी
यवन-अरबी
लम्बोदर- गणेश
पिशाच- शैतान
मोहनलाल- कृष्ण