मां शैलपुत्री
मां शैलपुत्री
पर्वतराज हिमालय के घर जन्मी मां शैलपुत्री,
आदिशक्ति जगदम्बा का प्रथम रूप हिमराज की पुत्री।
कठोर तपस्या करके शिव की बनी अर्धांगिनी,
रूप अनुपम शांत स्वभाव की है ये स्वामिनी।
श्वेत वस्त्र प्रिय इनको करती वृष की सवारी,
हिमराज और मैना देवी की है ये दुलारी।
कैलाश पर्वत पर करे निवास महासती की अवतारी,
गणेश जी और कार्तिकेय इनके पुत्र ये इनकी महतारी।
पर्वतवासिनी मां का रूप अनोखा स्वभाव शांत और शीतल,
वृषारूढ हो एक हाथ में त्रिशूल धरे और दूजे पुष्प कमल।
शिव प्रिया महाशक्ति ये ममतामयी जगत माता,
महाकाली का रूप है लेती जब इनको गुस्सा आता।
महातपस्वी जगत तारिणी माता ये महाशक्ति,
सुख शांति का देती वर जो भी करता इनकी भक्ति।
✍️ मुकेश कुमार सोनकर, रायपुर छत्तीसगढ़