मां बाप की दुआओं का असर
ले लो दुवाये अपने मां बाप की,
इससे बड़ी दौलत न है आप की।
जो जीवन में इससे बंछित हो पाया,
उसने जीवन में कभी सुख न पाया।।
जैसा बोओगे,वैसा ही तुम काटोगे,
बोए पेड़ बबूल के आम कैसे खाओगे।
प्रकृति का यह नियम चला है आया,
इसको कोई भी झूठा न कर है पाया।।
जो अपने मां बाप को दुःख है देते,
वे अपने जीवन में कभी सुख न पाते।
जब कभी जीवन में वे मां बाप बनेंगे,
तभी वे इस बात का अनुभव करेंगे।।
जो अपने मां बाप की सेवा है करता,
उनका आशीर्वाद उन्हे हमेशा मिलता।
जो करता है अपने मां बाप का निरादर,
उसे समाज में कभी न मिलता है आदर।।
मां बाप की सेवा ही है चारो धाम,
इससे बड़ा ने कोई दुनिया में धाम।
जो अपने मां बाप की सेवा है करता,
उसको चारो धाम का फल है मिलता।।
नही जरूरत है किसी पूजा पाठ की,
जिसने सेवा की है अपने मां बाप की।
मां बाप की जिस घर में कदर न होती,
उस घर में कभी भी बरकत न होती।।
जब जब घर में कोई भी मुसीबत है आई,
तब तब मां बाप की दुवाये काम है आई।
इन दुवाओ में होता है दुनिया भर का दम,
ये किसी धन दौलत से होती नही है कम।।
बंद किस्मत की कोई ताली नहीं होती,
सुखी जीवन की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए अपने मां बाप के चरणों में,
उसकी झोली कभी भी खाली नही होती।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम