मां-बाप की उम्मीदें
मां-बाप की उम्मीदें
माँ-बाप की उम्मीदों का बोझ
विद्यार्थियों के जीवन में
एक ऐसा भार है
जो उन्हें मानसिक अस्वस्थता की ओर धकेलता है।
माँ-बाप चाहते हैं कि उनका बच्चा
एक सफल इंसान बने
और समाज में ऊँचा मुकाम हासिल करे।
इसके लिए वे बच्चे पर हर तरह का दबाव डालते हैं।
वे बच्चे को हर परीक्षा में 100% अंक लाने के लिए कहते हैं
और उसे एक निश्चित पेशे में जाने के लिए मजबूर करते हैं।
यह दबाव बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डालता है।
बच्चा इस दबाव को सहन नहीं कर पाता है
और उसे तनाव, चिंता, अवसाद जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
यह समस्याएं बच्चे के जीवन को बर्बाद कर सकती हैं।
माँ-बाप को चाहिए कि वे बच्चे पर दबाव न डालें
और उसे अपने हिसाब से जीने दें।
माँ-बाप का प्यार और समर्थन बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।