मां की दुआओं का असर
हर मुश्किल है कि मुझे मिटाने पर तुली है
यह मतलबी दुनिया मुझे गिराने पर तुली है
जिसे प्यार किया था मुझे भुलाने पर तुली है
नाकामयाबी भी आज मुझे रुलाने पर तुली है
मां की दुआओं का असर है हर बार बच जाता हूं
अपना ही कोई मेरा वजूद मिटाने पर तुला है
अपना ही यार आज़ रास्ते से हटाने पर तुला है
गैर नहीं वो अपना है जो मुझे हराने पर तुला है
ख्वाबों का आशियाना कोई गिराने पर तुला है
मां की दुआओं का असर है हर बार बच जाता हूं
कोई जिंदगी की बुनियाद हिलाने पर तुला है
कोई गम के प्याले भर कर पिलाने पर तुला है
मुझसे कर्ज ले अपना कर्ज चुकाने पर तुला है
अपना ही भरोसा अब मुझे झुकाने पर तुला है
मां की दुआओं का असर है हर बार बच जाता हूं
नफरत की चिंगारी से घर मेरा जलाने पर तुला है
मुझको निशाना बनाकर तीर चलाने पर तुला है
मेरा घर तोड़कर अपना घर सजाने पर तुला है
मेरा ही डर आज मेरा ही बैंड बजाने पर तुला है
मां की दुआओं का असर है हर बार बच जाता हूं