माँ
मां तेरी भी हैं कैसी करुण कहानी
आंचल में होता प्यार नैन में पानी
रह भूंखे पेट सवारा तूने लाल जवानी
तेरी लोरी से बालक पाता नींद सुहानी
कष्टों के दिन देखे मां भरी जवानी
तूने देखे सपने तेरे लाल बनें सेनानी
कुछ देते प्रकाश शेष करे बेपानी
यह कैसा है न्याय करता बालक मनमानी
अंतिम छण रोती ममता देख तेरी कहानी
अमर हो गई माता जिनके बालक सनमानी