माँ
गरीबी साथ थी जब तक तेरी ममता की छाया थी
वक्त बदला है अब मेरा तुझे दिल ढूंढता है माँ ।
न तन ढंकने को थे कपडे तेरा आंचल बना संबल
मिला है आज धन वैभव मगर बस तुम नही हो माँ ।
नहीं आती कोई आवाज खाली बर्तनों की अब
भरे भंडार रहते हैं मगर अब तुम नहीं हो माँ।
मेरे हाथों बची है बस तेरे सत्कर्म की दौलत
मिले जब भी कोई मौका लुटाता खूब हूँ सुन माँ ।
तुम्हारे पूजा घर में आज जब दीपक जलाता हूूँ
मुझे देवी की. प्रतिमा में नजर आती हो अक्सर माँ ।
थका हूूँ दौड कर अब माँ. ये लंबी जिंदगी की दौड़
तेरी गोदी में रख के सर मैं सोना चाहता हूँ माँ ।
चली आओ कभी तो तुम..जरा आ कर हमें देखो
हुआ हासिल सभी कुछ पर तुम्हारी ही कमी है माँ ।
रहा ज़िंदा हर इक रिश्ता “तनुज” अपनों में बेगाना
मगर अनमोल था रिश्ता वो केवल तुम नही हो माँ।
– सतीश मैथिल “तनुज” ( अहमदाबाद)