माँ मैं तेरी ऋणी रहूँगी
माँ मैं तेरी ऋणी रहूँगी
माँ मैं तेरी ऋणी रहूँगी
आंच न तुम पर आने दूँगी
सुनने कोई भी न ताने दूँगी
माँ मैं तेरी ऋणी रहूँगी
सुन्दर है धरती कितनी
जानने की बैचेनी इतनी
पर लगा कर उड़ने दो माँ
सुरम्य धरती देखने दो माँ
माँ मैं तेरी ऋणी रहूँगी
माँ मैं अवतार हूँ सीता की
माँ मैं मर्यादा हूँ गीता की
कोई उठाये मेरी ओर आँख
करे कोई देख तांक झांक
माँ मैं तेरी ऋणी रहूँगी
दुर्गा और काली बन जाऊँ
संहार दुष्टों का कर मैं जाऊँ
शिव शक्ति मुझमें वीराजे
वैष्णों माँ भी मुझमें साजे
माँ मैं तेरी ऋणी रहूँगी
विराट स्वरूप अपना दिखाऊँ
काल भैरव को मार भगाऊँ
कम नहीं नभ भी मापा मैंने
जैट , मिग यान चलाया मैंने
माँ मैं तेरी ऋणी रहूँगी