माँ बाप का बटवारा
सन्नाटा छा गया बटवारे के किस्से में ।
माँ ने पूछा, मै आई किसके हिस्से में ?
कहते है सभी लोग आज माँ का दिन है।
मै कहता हूँ,कौन सा दिन माँ के बिन है।।
एक अच्छी माँ होती है सभी के पास।
होती नहीं अच्छी औलाद सभी के पास।।
माँ तो दुनिया की सबसे बड़ी नियामत है।
बाकी दुनिया में सब आफ़त ही आफ़त है।।
माँ पेट भर सकती है अपने पाँच बच्चो का।
पर पाँच बच्चे पेट नहीं भर सकते एक माँ का।।
इस घर का बंटवारा बड़ी मुश्किल से हो पाया।
माँ छोटे के, बाप बड़े भाई के हिस्से में आया।।
जो कभी नही हुए जिन्दगी में, एक दूसरे से जुदा।
आज भाईयो के बटवारे ने कर दिया उनको जुदा।।
आर के रस्तोगी गुरुग्राम