Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
13 Sep 2024 · 5 min read

माँ-बाप का कर्ज़

गाँव के एक कोने में, जहाँ गली के आखिरी मकान की टूटी-फूटी दीवारें और छत पर लगी दरारें इसकी उम्र और हालात की गवाही देती थीं, एक बुजुर्ग दंपत्ति, रामनाथ और उनकी पत्नी सुशीला, रहते थे। रामनाथ की उम्र लगभग 75 वर्ष और सुशीला की 70 साल के करीब थी। उनके झुर्रियों भरे चेहरे और कमजोर हाथ-पैर इस बात का प्रतीक थे कि उनका जीवन कठिनाइयों और संघर्षों से भरा रहा है।
रामनाथ और सुशीला के पाँच बेटे थे—विजय, संजय, मोहन, रवि, और राजेश। गाँव के लोग कभी इन बच्चों की प्रशंसा किया करते थे, लेकिन अब वही लोग जब इन बेटों की चर्चा करते थे, तो उनकी बातें व्यंग्य और अफसोस में बदल जाती थीं।
रामनाथ और सुशीला ने अपनी पूरी जिंदगी अपने बेटों के भविष्य के लिए खपा दी। वे छोटी-सी खेती करते थे, जिसमें उन्हें अधिक मुनाफा नहीं होता था, लेकिन उन्होंने मेहनत करके अपने बच्चों की पढ़ाई का खर्चा उठाया। उन्हें यह उम्मीद थी कि उनके बेटे एक दिन पढ़-लिखकर अच्छी नौकरी करेंगे और उनके बुढ़ापे का सहारा बनेंगे।
समय बीता, और उनके बेटे बड़े हो गए। विजय, संजय, और मोहन शहर चले गए और नौकरी करने लगे। रवि और राजेश भी कुछ साल बाद बाहर चले गए। पहले-पहले वे गाँव आते, माँ-बाप से मिलते और थोड़ी-बहुत मदद भी करते थे। लेकिन धीरे-धीरे उनके आने की आवृत्ति कम होती गई। वे काम में व्यस्त रहते, और माता-पिता से मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाते थे।
रामनाथ और सुशीला को अपने बेटों से ज्यादा कुछ नहीं चाहिए था, बस थोड़ी सी देखभाल, थोड़ी सी बात और थोड़ी सी ममता। लेकिन अब उन्हें महीनों तक बेटों की शक्ल भी देखने को नहीं मिलती थी। फोन पर भी बातें कम होती थीं। एक दिन रामनाथ ने फोन पर विजय से कहा, “बेटा, तुम कब आ रहे हो? बहुत दिन हो गए तुमसे मिले हुए।“
विजय ने अनमने स्वर में कहा, “पिताजी, अभी काम बहुत ज्यादा है। अगले महीने देखने का सोचता हूँ।“
समय के साथ उनकी हालत और भी खराब होती गई। खेती अब उनके बस की बात नहीं थी, और कोई आय का साधन भी नहीं था। घर की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। रामनाथ और सुशीला ने गाँव के छोटे-मोटे काम करने की कोशिश की, लेकिन उनकी उम्र और कमजोर शरीर उन्हें यह काम करने नहीं देता था।
खाने के लिए पैसे नहीं थे। पड़ोसियों की मदद पर वे अब तक जी रहे थे, लेकिन वह भी कब तक चलता? एक दिन सुशीला ने पड़ोसन से कुछ आटा माँगा। पड़ोसन ने उसे देखकर कहा, “काकी, मैं अब और नहीं दे सकती। मेरे भी हालात ठीक नहीं हैं। बेटों को कहो कुछ भेज दें।“
सुशीला ने अपने बेटे रवि को फोन किया, “बेटा, घर में राशन नहीं है। कुछ पैसे भेज देते तो हम राशन ले आते।“
रवि ने अनसुना कर कहा, “माँ, अभी मेरे पास भी पैसे कम हैं। इस महीने की सैलरी आते ही भेज दूँगा।“
लेकिन महीने बीतते गए और पैसे नहीं आए।
गाँव के लोग अब रामनाथ और सुशीला को देखकर व्यंग्य करने लगे थे। वे कहते, “पाँच बेटे होते हुए भी ये लोग ऐसे जी रहे हैं, जैसे कोई सहारा नहीं।“
रामनाथ और सुशीला को इन बातों से बहुत चोट पहुँचती थी। उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा गर्व के साथ पाला था, लेकिन अब वे लोगों की नजरों में शर्मिंदगी महसूस करने लगे थे।
एक दिन, जब रामनाथ और सुशीला मंदिर के बाहर बैठे थे, तो गाँव का एक आदमी वहाँ से गुजरा। उसने तिरस्कार से कहा, “अरे, इतने बड़े-बड़े बेटे हैं और खुद भीख माँगने की नौबत आ गई है। ऐसा भी कोई करता है क्या?”
रामनाथ ने कुछ नहीं कहा। उनकी आँखों में आँसू थे, लेकिन उन्होंने अपने आंसू पोंछ लिए।
रामनाथ और सुशीला की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी। उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था। घर में अनाज के दाने गिने जा सकते थे। रामनाथ ने सुशीला से कहा, “सुनो, आज रात तुम खा लो। मुझे भूख नहीं है।“
सुशीला ने उसकी तरफ देखा और कहा, “तुम्हारे बिना मैं भी नहीं खाऊँगी। हम साथ जिए हैं और साथ ही मरेंगे।“
रामनाथ और सुशीला ने उस रात बिना खाए गुजार दी। अब उनके पास कोई उम्मीद नहीं बची थी। बेटे तो अपने ही हो चुके थे, और समाज से कोई उम्मीद करना व्यर्थ था।
एक रात रामनाथ की तबीयत अचानक बिगड़ गई। सुशीला ने उन्हें संभालने की कोशिश की, लेकिन वह खुद इतनी कमजोर हो चुकी थी कि कुछ नहीं कर सकी। रामनाथ ने आखिरी साँसें लेते हुए कहा, “सुशीला, मुझे माफ करना। मैं तुम्हारे लिए कुछ नहीं कर सका।“
सुशीला ने उसके माथे को चूमते हुए कहा, “नहीं रामनाथ, तुमने तो मुझे पूरी जिंदगी भर का साथ दिया है।“
रामनाथ ने सुशीला का हाथ पकड़कर कहा, “अगर हमारे बच्चे हमारे साथ होते, तो शायद आज ये दिन नहीं देखना पड़ता। लेकिन उन्हें कभी हमारी परवाह नहीं थी।“
रामनाथ की आँखें बंद हो गईं, और उन्होंने अपनी आखिरी साँस ली। सुशीला का दिल टूट गया। वह रामनाथ के बेजान शरीर के पास बैठकर रोने लगी, लेकिन उसके आँसू भी सूख चुके थे।
सुशीला ने रामनाथ के शरीर को छोड़ने से इंकार कर दिया। वह उनके पास बैठी रही, मानो वह चाहती हो कि उनकी आत्मा एक साथ ही उस दुनिया में चली जाए।
अगली सुबह, जब पड़ोसियों ने रामनाथ और सुशीला को नहीं देखा, तो वे उनके घर आए। उन्होंने देखा कि रामनाथ की मौत हो चुकी है और सुशीला उनके शरीर के पास बेसुध पड़ी है।
पड़ोसियों ने उनके बेटों को खबर दी, लेकिन कोई नहीं आया। गांववालों ने चंदा इकट्ठा करके रामनाथ का अंतिम संस्कार किया।
सुशीला उस अंतिम संस्कार में मौन खड़ी रही। उसकी आँखें खाली थीं, उसमें अब कोई भावना नहीं बची थी।
अगले ही दिन, सुशीला की भी मौत हो गई। गांववालों ने एक और चंदा इकट्ठा किया और सुशीला का भी अंतिम संस्कार कर दिया। गांव के बुजुर्गों ने आपस में कहा, “पाँच बेटे होते हुए भी उन्होंने इतनी दुःख भरी मौत पाई। ये तो समाज के लिए कलंक है।
रामनाथ और सुशीला की मौत के बाद भी उनके बेटों ने गाँव में आना उचित नहीं समझा। उन्होंने बस फोन पर खबर ली, और फिर अपने जीवन में व्यस्त हो गए।
गाँव वालों ने इस घटना को अपनी यादों में संजो लिया, और यह कहानी एक चेतावनी बन गई—कि माता-पिता का कर्ज कभी चुकाया नहीं जा सकता, और उन्हें छोड़ने का परिणाम कभी सुखद नहीं होता।
रामनाथ और सुशीला की अधूरी कहानी समाज के लिए एक सबक बन गई। यह कहानी बताती है कि माता-पिता की सेवा और सम्मान उनका अधिकार है, और उन्हें उनके अंतिम समय में छोड़ने का परिणाम केवल दु:ख और पछतावा ही होता है।

*****

Language: Hindi
21 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
तानाशाह के मन में कोई बड़ा झाँसा पनप रहा है इन दिनों। देशप्र
तानाशाह के मन में कोई बड़ा झाँसा पनप रहा है इन दिनों। देशप्र
ब्रजनंदन कुमार 'विमल'
पहली नजर का जादू दिल पे आज भी है
पहली नजर का जादू दिल पे आज भी है
VINOD CHAUHAN
"झूठी है मुस्कान"
Pushpraj Anant
कोशिश करना आगे बढ़ना
कोशिश करना आगे बढ़ना
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
ग़ज़ल(चलो हम करें फिर मुहब्ब्त की बातें)
ग़ज़ल(चलो हम करें फिर मुहब्ब्त की बातें)
डॉक्टर रागिनी
"लोकतंत्र में"
Dr. Kishan tandon kranti
जिंदगी
जिंदगी
लक्ष्मी सिंह
व्हाट्सएप युग का प्रेम
व्हाट्सएप युग का प्रेम
Shaily
🙅आज का दोहा🙅
🙅आज का दोहा🙅
*प्रणय प्रभात*
अगर मरने के बाद भी जीना चाहो,
अगर मरने के बाद भी जीना चाहो,
Ranjeet kumar patre
परिश्रम
परिश्रम
Neeraj Agarwal
चिंतन करत मन भाग्य का
चिंतन करत मन भाग्य का
Dr. Ramesh Kumar Nirmesh
दुनियां में सब नौकर हैं,
दुनियां में सब नौकर हैं,
Anamika Tiwari 'annpurna '
नया है रंग, है नव वर्ष, जीना चाहता हूं।
नया है रंग, है नव वर्ष, जीना चाहता हूं।
सत्य कुमार प्रेमी
एक छोटी सी आश मेरे....!
एक छोटी सी आश मेरे....!
VEDANTA PATEL
।। श्री सत्यनारायण ब़त कथा महात्तम।।
।। श्री सत्यनारायण ब़त कथा महात्तम।।
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
तुम्हारी आँखें कमाल आँखें
तुम्हारी आँखें कमाल आँखें
Anis Shah
Let us create bridges to connect people beyond boundaries,
Let us create bridges to connect people beyond boundaries,
Chitra Bisht
तुम गंगा की अल्हड़ धारा
तुम गंगा की अल्हड़ धारा
Sahil Ahmad
“ सर्पराज ” सूबेदार छुछुंदर से नाराज “( व्यंगयात्मक अभिव्यक्ति )
“ सर्पराज ” सूबेदार छुछुंदर से नाराज “( व्यंगयात्मक अभिव्यक्ति )
DrLakshman Jha Parimal
बिखर गए ख़्वाब, ज़िंदगी बेमोल लूट गई,
बिखर गए ख़्वाब, ज़िंदगी बेमोल लूट गई,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
हाय री गरीबी कैसी मेरा घर  टूटा है
हाय री गरीबी कैसी मेरा घर टूटा है
कृष्णकांत गुर्जर
आधार छंद - बिहारी छंद
आधार छंद - बिहारी छंद
भगवती प्रसाद व्यास " नीरद "
* खिल उठती चंपा *
* खिल उठती चंपा *
surenderpal vaidya
राम तेरी माया
राम तेरी माया
Swami Ganganiya
17)”माँ”
17)”माँ”
Sapna Arora
जब  बगावत  से  हासिल  नहीं  कुछ  हुआ !
जब बगावत से हासिल नहीं कुछ हुआ !
Neelofar Khan
*श्री राधाकृष्णन को पुण्य प्रणाम है (गीत)*
*श्री राधाकृष्णन को पुण्य प्रणाम है (गीत)*
Ravi Prakash
वो किताब अब भी जिन्दा है।
वो किताब अब भी जिन्दा है।
दुर्गा प्रसाद नाग
*Dr Arun Kumar shastri*
*Dr Arun Kumar shastri*
DR ARUN KUMAR SHASTRI
Loading...