माँ दया तेरी जिस पर होती
माँ दया तेरी जिस पर होती, मिल जाए उसे माँ हर खुशी।
महिमा तेरी जो गाये माँ, वो जीव ना होते कभी दुखी।।
मुझे चरण से आज लगाले माँ, मेरी बिगड़ी काम बना दे माँ
सबसे बड़ा है माँ नाम तेरा, जिसे जपती ये सारी दुनियाँ
कोई ना माँ जग में मेरा, है एक सहारा माँ तूही।
महिमा तेरी जो गाये माँ, वो जीव ना होते कभी दुखी।।
अज्ञान “बसंत” बेटा तेरा, आया दर पे दे ज्ञान जरा
झोली खाली जो लाते माँ, झोली भर देती तू सदा
जीवन में ज्योति जगा दे माँ, हो जननी माँ जग की तूही।
महिमा तेरी जो गाये माँ, वो जीव ना होते कभी दुखी।।
✍️ बसंत भगवान राय
(धुन: तारों का चमकता गहना हो)