माँ ( कुंडलिया )*
माँ ( कुंडलिया )*
🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿🍂🌿
मिलता है अन्यत्र कब , माँ का वत्सल-भाव
दुनिया है गहरी नदी , नदिया में माँ नाव
नदिया में माँ नाव , अनूठा लाड़ लड़ाती
खुद बनकर कंगाल , स्वर्ण हमको दे जाती
कहते रवि कविराय ,कमल-मुख उसका खिलता
भाग्यवान वह संग ,जिसे माँ का है मिलता
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
वत्सल = संतान के प्रति प्रेम या स्नेह
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
रचयिता : रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451