माँ की अलंकार महिमा
माँ लफ्ज़ जब भी बोला जाता है !
जननी तेरा ही चेहरा नजर आता है !
माँ एक अलंकार संपूर्ण समर्पण !
प्राकृतिक चरित्र तेरा ही नज़र आता है!
अस्तित्व तेरा विशाल आँचल ही पहचान !
आगोश तेरा आकाश सम फैला आसमान
रोम रोम पुलकित और फैल जाता है
हृदय की धड़कन मल्हार प्रेम के
राग ताल सुरो में संगीत बन जाता है !
तू ममता सादगी प्रेम त्याग सौहार्द की
साक्षात मूर्त सहज ही दर्शन हो जाते हैं !
होता होगा अपना-पराया
तू स्नेही गैर भी हो अपना
तुम श्रृद्धा सहयोग प्रतीति !
तू बीज धरा सम
तू धात्री तू पोषक संवर्धन
अहं कष्ट कलह नफरत रुप अंधकार सब हरती !
तेरी कृपा तेरे कृतार्थ !
तू है तो कुटुंब समाज !
तू रोधक तू शोधक तू बोधक !
.
डॉ_महेन्द्र
महादेव क्लिनिक ,मानेसर (हरियाणा)