महिला दिवस 2022
Every साल तो मनाते हो , women’s day,
बदला कुछ,….
बड़ी बड़ी बाते नहीं है मेरी,
मेरे तो छोटे छोटे सवाल है…
1-महिलाएं , heels क्यों पहनती हो,
कष्टदायक होता है पैरों के लिए…
2-इतना सारा makeup क्यों लगाती हो
Chemical होते हैं उसमें..
3-गोरी क्यों दिखना चाहती हो,जैसी हुं
वैसा ही स्विकारो मुझे…
4-पतली क्यों होना चाहती हो, खाना खाना
सब कुछ मुझे अच्छा लगता है..
5-एक शादीशुदा महिला का एक पुरुष दोस्त
क्यों नहीं हो सकता,
वैसे ही कोई पुरुष क्यों नहीं
हमेशा तुम्हारे दिमाग में खिचड़ी क्यों पकती है..
6-पुरूष और महिलाओं का अनुपात क्यों कम हो गया
इस बार का महिला दिवस का theme भी यही है..
7-देर रात तक बाहर जाने में डर क्यों लगता है
8-सच बताऊं आज तक कभी अकेले ,cab में
नहीं बैठी,डर लगता है मुझे..
9- क्यों कि मैं महिला हुं, बचपन से लेकर आज तक
नजाने कितनी बार छेड़छाड़ का शिकार हुई मैं, क्यों..
10-सर पर पानी ढोने कि जिम्मेदारी मेरी ही क्यों है
बड़ी बड़ी बाते नहीं ये छोटी छोटी बातें। मेरे लिए
महिला दिवस के लिए काफी है….
1975 से शुरू हुआ महीला दिवस ,तब से लेकर
आजतक बहुत कुछ बदला, लेकिन बहुत कुछ नहीं
बदला……. और भी बहुत सारे प्रश्न है मेरे पास
दे सकोगे उन सब का जवाब
दीपाली कालरा