महिलाओं वाली खुशी “
वैसे तो खुश होते हैं सभी वर्ग के इंसान ही, लेकिन
महिलाओं वाली खुशी की तो बात ही कुछ ओर है
खुश होने के भी होते हैं हजारों लाखों कारण, लेकिन
करवा चौथ वाली मुस्कान की तो अदा ही मन विभोर है,
पुरे वर्ष इंतज़ार करती सुहागिन नार इस मधुर मिलन का
सजी धजी बन गई दुल्हन ज्यों सोलह श्रृंगार का जोर है
मीनू के तन मन को हर्षाए इस पर्व की शालीन गुदगुदी
मन ही मन करे हृदय नृत्य, जैसे सावन में नाचता मोर है,
पति का अहसास लगे सबसे प्यारा और न्यारा इस दिन
पति ही तो है कृष्ण कन्हैया वो ही हमारा चित चोर है
इस दिन का सोचकर हृदय तरंग यूं ही मचल जाया करती
गोते लगाती प्रसन्नचित मधुर मन मुद्रा मारे आज हिलोर है।
Dr.Meenu Poonia