– महाराणा अमर सिंह जी –
– महाराणा अमरसिंहजी –
महाराणा प्रताप सिंह जी व महारानी अजबदे पंवार के कुंवर सा,
महाराणा उदयसिंह जी के भवर सा,
महाराणा जगमालसिंहजी ,महाराणा शक्तिसिंहजी के कुंवर सा भतीज,
सिसोदिया के मेवाड़ वंश के 16 वे राणा के रूप में शासन करने वाले,
जिनके शासनकाल को राजपूत काल का अभ्यूदय काल कहा जाए,
मुगलों के साथ लगातार सत्रह युद्ध लड़ पाए,
इनकी उपलब्धि ऐसी शौर्य में एक भी युद्ध हार न पाए,
मुगलों (दुश्मनों)के दात जो खट्टे कर जाए,
वो मेवाड़ के महाराणा अमरसिंहजी सिसोदिया कहलाए,
करता है कविता में भरत गहलोत शुरवीर महाराणा अमरसिंहजी सिसोदिया का बखान,
गहलोत इतिहास के विद्यार्थियों को मिले मेवाड़ के इतिहास में महाराणा अमर सिंह जी सिसोदिया के योगदान का ज्ञान,
✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –