महादेवी वर्मा—देश का गौरव
महादेवी वर्मा—देश का गौरव
************************
प्रतिभावान कवयित्री
मीराबाई की उपाधि पाई है ।
स्वतंत्रता सेनानी भी महादेवी
युग छायावाद की प्रमुख स्तंभ कहलाई है ।
आधुनिक हिंदी की सशक्त कवयित्री आधुनिक मीराबाई कहलाई है ।
हिंदी कवि सम्मेलन की प्रमुख कवयित्री महादेवी ही उभरकर आई हैं ।
पद्म विभूषण से सम्मानित महादेवी
भारत के गौरव का नाम हैं ।
सुशोभित जिनसे देश हमारा
कलम उनकी महान,प्रतिभावान है ।
गुप्त रूप से कलम चली
सुभद्रा का भी साथ मिला ।
दोनों की सशक्त कलम चली
लेखन का कार्य आरंभ हुआ ।
खेलकूद के दिनों में अपने
लेखन को ही महत्व दिया ।
अपनी कलम के बल पर
उत्कृष्ट साहित्य सृजन किया ।
निराला के कथनों में वह
सरस्वती की मूरत कहलाई ।
कुशल चित्रकला और सृजनात्मक अनुवादक में भी निपुणता पाई ।
समस्त पुरस्कारों से विभूषित वह
साहित्य गौरव प्राप्त किया ।
भारत की पचास यशस्वी महिलाओं में शामिल होने का सौभाग्य उनको प्राप्त हुआ ।