महात्मा गांधी ,एवम लाल बहादुर शास्त्री पर
अहिंसा का पुजारी ,सत्य व्रत का धारी।
गांधी महामानव , का जन्म दिवस है।
वेश जिसका धोती, न माला कोई मोती।
साधारण सी लाठी , यही कुछ बस है।
अचूक हड़ताल , आयुध था कमाल,
माँ भारती का लाल, गरीब सर्वस है।
लम्बा पतला गात , जैसे पीपल पात,
लगता कम्पवात , काया नाम बस है।
********************************
लालो का था वो लाल ,बहादुर कमाल।
मिट गया खुद ही , झुका नही माथ है।
भारतीय का भाल ,रखा पूरा सम्भाल,
शास्त्री जी के भारत ,पूरा पूरा साथ है।
नाटा कद मानव , जान फूंकता नव।
भारत के सैनिक , जोड़ते जो हाथ है।
जयति जवान की ,जयति किसान की
कहने वाले प्यारे ,ललिता के नाथ है।
कलम घिसाई