– महाकवि माघ –
-महाकवि माघ-
श्रीमाल(भीनमाल)में जन्मे दत्तक जी के पुत्र,
वो है महाकवि माघ,
विद्यावती थी जिनकी भार्या,
वो है महाकवि माघ,
शिशुपाल वध का सृजन कर डाला,
वो है महाकवि माघ,
त्रि शास्त्र(दर्शनशास्त्र, संगीत शास्त्र, व्याकरण शास्त्र) के ज्ञाता जो,
वो है महाकवि माघ,
त्रिगुण(उपमा,अर्थगौरव,पदलालित्य) में जो प्रवीण,
वो है महाकवि माघ,
सर्वगामी पांडित्य जिनका पंडित कवि जो कहलाया,
वो है महाकवि माघ,
राजस्थान के कालिदास कहलाए,
वो है महाकवि माघ,
सँस्कृत का महान कवि कहलाया,
वो है महाकवि माघ,
अलंकृत महाकाव्य की आदर्श कल्पना में,
जिसका अविस्मरणीय योगदान,।जिसका अनुसरण तथा परि ब्रह्न कर,
साहित्य ,सम्रद्ध, सम्पन्न तथा सुसंस्कृत हुआ,
वो थे महाकवि माघ,
अलंकृत काव्य शैली का जो आचार्य कहलाया,
वो है महाकवि माघ,
गहलोत करता ऐसे महाज्ञानी ,महाकवि का गुणगान,
तब सच्चे अर्थों में होगा भरत महाकवि माघ का सम्मान,
✍️✍️✍️✍️ भरत गहलोत
जालोर राजस्थान
संपर्क सूत्र -7742016184 –