महफ़ूज जिन्दगी
मैं तो खुद पर हुकुमत करता हूँ
इसलिए महफ़ूज रहता हूँ
दूसरों पर हुकुमत करने वाले तो
डरे से रहते है
मेरा मौला मेरा सिपहसलार
इसलिए महफ़ूज रहता हूँ
किसी का क्या भरोसा
ज़िन्दा के सर कलम करते है
मैं खुद को ही आईने में देखता हूं
इसलिए महफ़ूज हूँ
किसी की आँखो में झाँकू तो
भरोसा नहीं नेक नियत भी है या नहीं
मेरी जिन्दगी मेरा चरागाह है
इसलिए महफ़ूज रहता हूँ
दूसरे तो जहर खिलाने में ही
मशगूल रहते हैं