मम्मा दीदी मुझको बहुत सताये।
मम्मा दीदी मुझको बहुत सताये।
दिनभर हुकुम चलाती मुझपर,
बड़े होने का वह रौब जमाये।
अपना हर काम मुझसे करवाती,
छोटे छोटे काम भी न करना चाहे।
टीवी का रिमोट रखती अपने पास,
सिर्फ अपनी पसंद के कार्टून दिखाये।
मम्मा दीदी मुझको बहुत सताए।
जब भी जाता हूँ मैं नीचे खेलने,
मेरे संग संग वो भी आजाये।
मनु मनु की आवाज लगाकर,
मेरे तो वह कान पकाये।
अगर कहना न मानूँ उसका,
तो फिर मुझपर गुस्सा हो जाये।
मम्मा दीदी मुझको बहुत सताए।
कह देना दीदी से आप यह,
बात बात पर गुस्सा न जताये।
कुछ भी समझाना हो उसको,
तो बड़े प्यार से मुझे समझाये।
मम्मा! छोटा हूँ मैं भाई उसका,
अब मुझको वह फिर न सताये।।
By: Dr Swati Gupta