ममता बेटी बिना न पूरी
*************
ममता बेटी बिना न पूरी ।
मॉ की रहती आस अधूरी।।१!!
बेटी ही घर का गहना है।
बिन बेटी ऑगन सूना है।।२!!
उत्सव बेटी बिना अधूरे !
बिन बेटी संस्कार न पूरे !!३!!
बेटी है मॉ की परछायी ।
बेटी कैसी हुयी परायी ।।४!!
बेटी तो अभिमान पिता का ।
बेटी ही सम्मान पिता का ।।५!!
बेटी तो घर को महकाए।
बिन बेटी सूना हो जाए ।।६!!
बेटी मात- पिता की पूरक।
बेटी घर की बडी जरूरत।।७!!
डॉ रीता
एफ – 11 , फेज़ – 6
आया नगर , नई दिल्ली – 47