Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 May 2024 · 2 min read

“मन की संवेदनाएं: जीवन यात्रा का परिदृश्य”

“मन की संवेदनाएं: जीवन यात्रा का परिदृश्य”

हाथ में लिए हुए, कलम की बातें थी,
मन यूं बेचैन था, शब्दों की रातें थी!!
संवेदनाएं उभरी कविता में साज बनके,
प्रेम, दर्द के रंगों में प्रेयसी सी साथ थी!!

आँखों ने यूं बातें की हैं छिपी रहस्यों की,
ह्रदय ने विचारों को नवस्वर बोल दिया,
संवेदनाओं में छिपी थी आखिरी उम्मीदें,
यात्रा बनी कविताएं अनवरत मौन थी!!

पूछती मुझसे अंदर छिपी ख़्वाहिशें नई,
बहारों में पंछियों सी उड़ने की चाह थी,
दो पंखों में बांधी थी मन की संवेदना को,
हौसलों से आकाश को छूने की आस थी!!

मन की संवेदना जब बाहर आती थी,
ये धरती नई कविताएं गुनगुनाती थी!!
बरसती थी छीटें मन की भावनाओं से,
रोम-रोम शब्दों की छुअन महकाती थी!!

सुहाने पलों में राग उमंग का रंग भरते,
मन की संवेदनाएं जब ऊपर उठाती थी,
हृदय में आलोकित प्रेम के उजालों में साए,
जीवन के हर सफ़र को रूमानी बनाती थी!!

दिया जिसने जीवन को अक्षरों का नवरूप,
कविताओं में पिरोई हुई शब्दों की रानी थी!!
भावनाओं ने किया है उन बाँहों का आलिंगन,
जिस कलम ने गढ़ी हर लफ़्जों की कहानी थी!!

यूं मंज़िलें मिलती नहीं थी हार के बहानों से,
सहानुभूति जीत के दरवाज़े खटखटाती थी!!
बस मुश्किलें सामने आती रहती थी हर पल,
कुछ करने का हौसला नसीब चमकाती थी!!

भावों की लहरें हैं, विचारों का आभा मंडल है,
संवेदना तो समुंदर में, मेरे वहमों का संगम है!!
धुंधली-सी सांवली वो धड़कनों की आवाज़ थी,
मन की गहराई में उमड़ते सपनों की साज थी!!

कौन छू सकता था, संवेदना की गहराईयों को,
पलभर यूं जिए बिना, बयां करना संभव नहीं,
तेजमय प्रकाश, शक्ति, संगीत, और सौंदर्य सी,
संवेदना जीवन में अनंत लहरों को उठाती थी!!

प्रेम जड़ों से लिपटी हुई, हर पंक्ति उजाला बनी,
भावनाएं छांव में ढली, हर कविता आईना बनी!!
ऊँची उठती मन की आवाज़ें, शब्दों की गंगा बहाती,
दहलीज़ पार करती, भाव रस अपने में समाती थी!!

कह दे वो अनहद कथा, शब्दों से न कोई बांध सका,
तोड़ दे वो चुप्पी जो, हर शब्द में कोई छिपा न सका!!
एक सोच, एक आवाज़ बनके इंसान को झूमाती थी,
संवेदना बड़ी अनूठी, दुःख-सुख में हमेशा जुझाती थी!!

कविता के मोती सौंधते जीवन की गहराई में रहती थी,
व्यक्तित्व को आदर्श बनाती, कविताएं रंग सजाती थी!!
प्रेम का अनुभव कराती, ख़ामोशी में बातें छिपाती थी,
भाव में बहती लहरें, मन की संवेदना पहचानती थी!!

स्वरचित रचना ✍️✍️
मैं डॉ. शशांक शर्मा “रईस” बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से हूं। मैं ये घोषणा करता हूं कि ये रचना मेरी स्वरचित रचना है। किसी भी तरह से कॉपी राइट नहीं किया गया है।

2 Likes · 346 Views

You may also like these posts

जिस क्षण का
जिस क्षण का
Chitra Bisht
नील नभ पर उड़ रहे पंछी बहुत सुन्दर।
नील नभ पर उड़ रहे पंछी बहुत सुन्दर।
surenderpal vaidya
सपनों का पर्दा जब जब उठा
सपनों का पर्दा जब जब उठा
goutam shaw
मुक्ताहरा सवैया
मुक्ताहरा सवैया
Kamini Mishra
दिल हमारा गुनहगार नही है
दिल हमारा गुनहगार नही है
Harinarayan Tanha
देशभक्ति
देशभक्ति
Dr Archana Gupta
!! प्रार्थना !!
!! प्रार्थना !!
Chunnu Lal Gupta
सारे निशां मिटा देते हैं।
सारे निशां मिटा देते हैं।
Taj Mohammad
मानव हो मानवता धरो
मानव हो मानवता धरो
Mrs PUSHPA SHARMA {पुष्पा शर्मा अपराजिता}
सरोकार
सरोकार
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
किसी तरह की ग़ुलामी का ताल्लुक़ न जोड़ इस दुनिया से,
किसी तरह की ग़ुलामी का ताल्लुक़ न जोड़ इस दुनिया से,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
ए कानून की कद्र करने वाली मल्लिका
ए कानून की कद्र करने वाली मल्लिका
Krishan Singh
मिट्टी के दिए जलाएं
मिट्टी के दिए जलाएं
अनिल कुमार निश्छल
कर्म ही आड़े आएगा
कर्म ही आड़े आएगा
संतोष बरमैया जय
सोचना नहीं कि तुमको भूल गया मैं
सोचना नहीं कि तुमको भूल गया मैं
gurudeenverma198
पिता
पिता
Neeraj Agarwal
मन
मन
पूर्वार्थ
रस्ता मिला न मंज़िल रहबर की रहबरी में
रस्ता मिला न मंज़िल रहबर की रहबरी में
Khalid Nadeem Budauni
बहुत दिनों के बाद मिले हैं हम दोनों
बहुत दिनों के बाद मिले हैं हम दोनों
Shweta Soni
प्यार की गहराई इतनी की,
प्यार की गहराई इतनी की,
श्याम सांवरा
हौसला क़ायम रखना
हौसला क़ायम रखना
Shekhar Chandra Mitra
ख़ुद में भी
ख़ुद में भी
Dr fauzia Naseem shad
कटलो से ना कटे जीनिगी
कटलो से ना कटे जीनिगी
आकाश महेशपुरी
■ हुडक्चुल्लू ..
■ हुडक्चुल्लू ..
*प्रणय*
प्यार तो हम में और हमारे चारों ओर होना चाहिए।।
प्यार तो हम में और हमारे चारों ओर होना चाहिए।।
शेखर सिंह
3120.*पूर्णिका*
3120.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
वृक्ष लगाना भी जरूरी है
वृक्ष लगाना भी जरूरी है
Prithvi Singh Beniwal Bishnoi
गुरू वाणी को ध्यान से ,
गुरू वाणी को ध्यान से ,
sushil sarna
घेरे मे संदेह के, रहता सत्य रमेश
घेरे मे संदेह के, रहता सत्य रमेश
RAMESH SHARMA
" बहाना "
Dr. Kishan tandon kranti
Loading...