*मनायेंगे स्वतंत्रता दिवस*
आज़ादी के परवानों को याद करेंगे हम
आज अपना स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे हम
याद करेंगे देश के अमर शहीदों को
जिनके प्रयासों से स्वतंत्र देश में जी रहे है हम
मुक्त किया जिन्होंने ग़ुलामी की बेड़ियों से
उन वीरों को याद करेंगे आज हम
सर्वस्व न्योछावर कर दिया देश के लिए जिन्होंने
उन शहीदों को याद करेंगे आज हम
न्योछावर कर दिए अपने लाल मां भारती के लिए जिन्होंने
नमन करेंगे आज उन मांओं को भी हम
देखकर बलिदान अपने बेटे का
जो एक आंसूँ तक नहीं रोया याद करेंगे उस बाप को भी हम
खोए जिन्होंने अपने सुहाग आज़ादी को बनाए रखने के लिये
उन बहनों को भी सलाम करते हैं हम
उठ गया बाप का साया जिन मासूमों के सर से
उनके योगदान को भी नमन करते हैं हम
लेंगे प्रण उस स्वतंत्रता को बचाए रखने का
हिंदुस्तान पर आंच नहीं आने देंगे हम
करके यत्न रात दिन तरक़्क़ी के लिए देश की
देश को सबसे आगे ले जाएंगे हम
ये हमेशा लहराएगा, तिरंगा शान है हमारी
हर बरस मिलकर यूँ ही इसे फहरायेंगे हम
है हौसले बुलंद, जज़्बा कुछ करने का देश के लिए
लेते हैं शपथ तिरंगे को शिखर पर ले जाएंगे हम।