मत कुचलो दबे अरमानो को
मत कुचलो दबे अरमानो को
उड़ जाने दो आसमा में परवानो को
दूर नहीं है मंजिल कदमों से
दिखा लेने दो हुनर उन दिवानो को
मंजिल आज नही तो,कल मिल ही जाएगी
डर के बैठोगे तो किस्मत कैसे बदल पाएगी
किस्मत के भरोसे तो बस एक दिन मौत ही आएगी
मेहनत ही तो पहचान पूरी दुनिया से करवाएगी
भूपेंद्र रावत
24/11/2017