मत करना अभिमान
अब तक समझ नहीं आया
तो अब नहीं आयेगा,
इसलिए ज्यादा दिमाग मत चलाइए,
राह से कम से कम अब तो भटक न जाइए।
किसी की भी बात को महत्व मत देकर
बेवजह बेवकूफ मत बनिए
और खूब अभिमान कीजिए।
वैसे भी आप बड़े समझदार हैं
जो किसी झांसे में नहीं आते
और अभिमान का चोला भी नहीं उतार पाते।
लोगों को क्या पता अभिमान के लाभ का?
कोई अनुभव या तनिक तजुर्बा तो नहीं उन्हें
अब आप इस तजुर्बे का लाभ उठाइए
और अभिमान करने के फायदे का
सशुल्क एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म बनाइए
और अभिमान के लाभ बताने का
आनलाइन क्लास चलाइए
समाज के लिए कुछ करने के साथ
नाम के साथ धन भी कमाइए,
जो कहते हैं मत करना अभिमान
उनके मुंह पर तमाचा मारिए
और पूरी दुनिया में छा जाइए।
अभिमान कीजिए का अभियान चला कर
उसके स्वयंभू ब्रांड अम्बेसडर भी बन जाइए।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश