मतदान करो
युवा हो तुम देश की शान,
जागो, उठो, करो मतदान।
मत भुलो तुम हो भाग्यविधाता,
नेताओ के मत के दाता।
धर्म, जाति को भूलकर,
लालच को दूर छोड़कर,
निःस्वार्थ भाव से तुम देना अपना मत,
मत भुलो तुम हो भाग्यविधाता,
नेताओ के मत के दाता।
मत सोचो मतदान को अवकाश,
देकर अपना मत छू लो आकाश।
युवा हो तुम देश की शान,
जागो, उठो, करो मतदान।
मतदान के दिन को पर्व-सा मनाएंगे,
हर मतदाता को मतदान केंद्र ले जायेंगे।
वादा करना हैं अपने से बस एक बार,
हर मतदाता को जागरूक करेंगे बार-बार।
मत भुलो ये पर्व पाँच साल में एक बार आता,
और हमें इस देश का बनाता भाग्यविधाता।
युवा हो तुम देश की शान,
जागो, उठो, करो मतदान।
याद रहे अब मत भूलना मतदान केंद्र जाने को,
अधिकतम मत देकर अपने देश को बचाने को।
युवा हो तुम देश की शान,
जागो, उठो, करो मतदान।