*मंदिर वाली गली में कृष्ण जी का छठ-उत्सव*
मंदिर वाली गली में कृष्ण जी का छठ-उत्सव
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
कृष्ण जी का छठ-उत्सव मंदिर वाली गली स्थित पंडित दत्त राम जी के शिवालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया । हमें भी कुछ क्षण बैठकर प्रभु-नाम का स्मरण करने का सौभाग्य मिला । अपार भीड़ भजनों को सुन रही थी ।
भाव-मग्न होकर वक्ता महोदय प्रवचन भी कर रहे थे और भजन की प्रस्तुति भी दे रहे थे । नाम-संकीर्तन ही इस संसार से पार लगाने वाला एक मात्र साधन है ….मंदिर में आओ तो अपना पूरा ध्यान भगवान के सुमिरन में केंद्रित कर दो ! अन्य किसी भी कार्य में ध्यान बॅंटाना एक प्रकार का पाप ही कहलाएगा और हम पाप अर्जित करने तो आए नहीं हैं …..हमारा उद्देश्य तो पुण्य-लाभ प्राप्त करना है …….वक्ता महोदय की सीधी-सरल बात हृदय में प्रवेश करती जा रही थी ।
बहुत सुंदर भजन आपने प्रस्तुत किया । भजन के बोल इस प्रकार थे :-
कन्हैया ले चल परली पार,
साँवरिया ले चल परली पार,
जहॉं विराजे राधा रानी,
अलबेली सरकार
उपरोक्त भजन ने वातावरण को रसमय कर दिया। दोनों हाथ से तालियॉं बजाकर सब गहरी भक्ति में डूब गए। वातावरण राधा-कृष्णमय हो गया।
भजन गायक के साथ-साथ उनकी पूरी टीम मानो भक्ति रस में डूबी हुई हो ! शब्द हृदय की गहराइयों से प्रकट हो रहे थे। तन्मय होकर जब यह भजन पूरा हुआ तो वक्ता महोदय ने यह दोहा पढ़ा:-
राधा मेरी स्वामिनी, मैं राधा का दास
जनम-जनम मोहि दीजिए, श्री वृंदावन वास
नतमस्तक हो गया प्रत्येक श्रोता का हृदय …धन्य है भारत की भूमि जहॉं कृष्ण ने जन्म लिया और उनकी क्रीड़ा-स्थली के प्रति असीम अनुराग हृदयों में बसा हुआ है।
(दिनांक : 24 अगस्त 2022)
————————————-
लेखक : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451