भोले नाथ तेरी सदा ही जय
भोले नाथ तेरी सदा ही जय
भोले नाथ,
तेरी सदा ही जय हो जय हो जय हो।
काम क्रोध माया से परे हो,
तेरी भक्ति में मन मेरा लय हो लय हो लय हो।
भोले नाथ तेरी सदा ही . . . . . .
ब्रम्ह तुम्हीं ब्रम्हांड तुम्हीं हो,
सृष्टि तुम्हीं संसार तुम्हीं हो।
इस जग के कण कण में हमारे,
ओम तुम्हीं ओंकार तुम्हीं हो।
उमा नाथ तेरी सदा ही जय,
उमा नाथ,
तेरी सदा ही जय हो जय हो जय हो।
चन्द्र कमंडल त्रिशूल धरे हो।
तेरी नेत्र से पापियों का क्षय हो क्षय हो क्षय हो।
भोले नाथ तेरी सदा ही . . . . . .
अवघट दानी उमा दिवानी,
सिर पे गंगा अमृत पानी।
सगुण रूप कभी निर्गुण हो तुम,
तेरी महिमा कोई न जानी।
भूत नाथ तेरी सदा ही जय,
भूत नाथ,
तेरी सदा ही जय हो जय हो जय हो।
राख धतुरा भांग में रमे हो,
सारी दुनिया ही शिव मय हो मय हो मय हो।
भोले नाथ तेरी सदा ही . . . . . .