भोलेनाथ
किसी का नहीं चाहिए साथ,
जब नाथो के नाथ भोलेनाथ का सिर पर हो हाथ,
लोग करते होंगे हीरे मोती की तम्मना,
मुझे तो बस आपकी है तम्माना,
ना किसी पर विश्वास है,
ना किसी से आस है,
दर्द तो बहुत मिला है जिंदगी से,
होसले तो बहुत टुटे है,
किस्मत भी बहुत रूठी है,
जितना मैंने पाया है जिंदगी से,
उससे ज्यादा मैंने खोया है जिंदगी से,
जब भी लगता है कि हार गई हूं मैं,
तभी भोलेनाथ अपना हाथ बढ़ाते हैं,
और मुझे चलना सिखाते हैं मेरे भोलेना,
लोगों से लड़ना सिखाते हैं मेरे भोलेना,
अगर किसी पर भी भरोसा है ना,
तो वो मेरे भोलेनाथ हैं,
जिनका मेरे सर पर हाथ है,
मैंने दुख में भी खुद को खुश पाया है,
और हर बार भोलेनाथ को अपने साथ पाया है|
कभी बिना किसी स्वार्थ के भगवान के पास चले जाना,
मेरे भोलेनाथ कहते हैं तुम्हें वो भी मिलेगा जो किस्मत में नहीं है,
बस एक बार किसी भी भगवान से दिल तो लगाओ,
भगवान बदलने से कुछ नहीं होता,
सब एक ही हैं,
महंगी चीजें देने से कुछ नहीं होता ,
दिल से मानो,
तो सब होगा,
उनको किसी भी चीज़ की कमी नहीं है,
ये मत भूलो कि तुम मंगते हो उनसे,
वो तुमसे नहीं माँगते हैं,
मैंने भोलेनाथ की शक्ति देखी है,
क्योंकि मैंने उनकी भक्ति देखी है,
जब भोलेनाथ का साथ है,
तो फिर डरने की क्या बात है|
हर हर महादेव|