भेड और गडरिया
मिल गई
गडरिये को भेड़,
भेड़ों को गडरिया
मिल गया,
भेड़ के कान पर,
चप्पल रखने की आदत,
पर काम कर गया,
अपनी बरबादी पर जश्न,
मनाने वाले,
लोगों का,
झुंड मिल गया,
बना कर कूप,
धर्म के नाम,
देशहित/राष्ट्रवाद
नाम रख,
इशारे कर दिया,
सभी कुएं में समा गई,
छोड़ दिया,
सोच कर,
और कोई विकल्प न था,
शौक नवाबों आले, हालात जमा माडे.
कतई चांदी काट रहे,काणे और खोडे.