भूल नहीं पाये हम अभी तक
भूल नहीं पाये हम अभी तक, वो मुलाकातें।
याद रहेगी जीवनभर, हमको वो बीती बातें।।
यादें, वो यादें, यादें, हाँ वो यादें।।—–(2)
भूल नहीं पाये हम———————।।
हर हमारी बात पर, रूठना वह आपका।
देखकर सूरत हमारी, परदा करना आपका।।
मुस्कराना आपका, हमारी बेबसी पर।
याद है हमको अभी तक, आपके वो इरादें।।
यादें, वो यादें, यादें, हाँ वो यादें।।—–(2)
भूल नहीं पाये हम———————।।
आपकी महफ़िल से, दूर रहना हमारा।
हमारी मजलिस में, नहीं आना तुम्हारा।।
आपको मंजूर नहीं था, साथ कहीं हमारा।
याद है हमको अभी तक, आपके वो कायदें।।
यादें, वो यादें, यादें, हाँ वो यादें।।—–(2)
भूल नहीं पाये हम———————।।
करते हैं हम भी कबूल, भूल यह हमसे हुई।
आपको समझा अपना, दिल्लगी तुमसे हुई।।
कह दिया हमने यह, आप हो इज्जत हमारी।
बहा दिया हमने लहू भी, हमने करके वादें।।
यादें, वो यादें, यादें, हाँ वो यादें।।—–(2)
भूल नहीं पाये हम———————।।
शिक्षक एवं साहित्यकार
गुरुदीन वर्मा उर्फ़ जी.आज़ाद
तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान)