भूल जाना जरूरी होता है
कभी-कभी
खुद को फैलाने के लिए
अपने अतीत को समेटना जरूरी होता है
जलते हुए आग से राख तो निकलेंगे हीं
उन राखो से अपने हाथ बचाना जरूरी होता है
दर्द देने वालो की याद में
दर्द लेकर जीना क्या जरूरी होता है
कुछ चीजो को
भूल जाना जरूरी होता है
तस्वीरे जब याद बन कर डराये
उस तस्वीर को जलाना जरूरी होता है
सम्मान की लालसा जीवंत रहे
बस इसलिए अपमान के डर को
राह से हटाना जरूरी होता है
जीवन तो है ही ऐसा
किसी और के लिए
खुद आँसू बहाना कहाँ जरुरी होता है
लोग तो आयेंगे ही
अपनेपन को दिखावा करने
जो छले गए है एक बार तो
दुबारा भरोसा करना कहाँ जरूरी होता है
आने वाला दिन अपना हो
बस इसलिये बीते दिन को
कब्र में दफ़नाना जरूरी होता है
भूल जाना जरूरी होता है—अभिषेक राजहंस