भूख से न मरे कोई मेरे देश में —आर के रस्तोगी
भूख से न मरे कोई मेरे देश में,ऐसा राष्ट अब चाहिये |
पटेल का स्टेचू नहीं,पटेल जैसा नेता हमे अब चाहिये ||
हो विकास सभी का,पर पहले भूख का निदान होना चाहिये |
सब कानूनों से पहले,संसद में भूख पर कानून बनना चाहिये ||
प्यासे मर रहे है लोग देश में,पहले उनकी प्यास बुझानी चाहिये |
मिल जाये सभी को पानी हर जगह,ऐसा प्रबन्ध अब होना चाहिये ||
सूख गये सभी सरोवर नदी देश के,पहले उनको पानी चाहिये |
जीवन जिनका पानी है,इन जीव जन्तुओ पहले पानी चाहिये ||
कर दिया है आरक्षण ट्रेनों में,गरीब को बैठने को जगह चाहिये |
बुलेट ट्रेन चलाने से पहले,सबको रेल में सफर का स्थान चाहिए ||
बीड़ा उठाया है भारत को स्वच्छ करने का,पहले स्वयं हो जायये |
233 सांसद है दागी संसद में,पहले उनको संसद से बाहर लायये||
दिया है तुमको प्रचंड बहुमत,अब तो इसका इस्तेमाल होना चाहिये |
जो संसद में बिल पास न हो सके, उन सबको पास होना चाहिये ||
तीन सौ सत्तर और पैतीस ए धारा,अब कश्मीर से हटा देनी चाहिये |
जो कश्मीरी अपने घर से मार भगाये,उनको कश्मीर में बसा देना चाहिये ||
बढ़ रही है देश की जनसंख्या,अब उस पर पूरा नियन्त्रण होना चाहिये |
“हम दो हमारे दो” का बिल संसद के दोनों सदनों में पास होना चाहिये ||
जो सेना की बहदुरी पर प्रश्न उठाये,उनको मुहँ तोड़ जबाब देना चाहिये |
जो उनके यश को अपयश में बदले,उनको सेना में भर्ती करा देना चाहिये ||
जो चौकीदार को चोर बताये,उसके मुहँ पर अब ताला लगा देना चाहिये |
जो खुद चोर है और चोरी की है,उन सबको जेल में बन्द होना चाहिये ||
आर के रस्तोगी
मो 9971006425