भारत वर्ष
भारत वर्ष की भूमि का गुणगान जहाँ में हो
यही हमारी कामना नवगान यहाँ से हो
एकता अखण्डता एवं समरसता की कड़ी
भारतवर्ष को जोड़े हर इक लड़ी
नव शक्ति के निर्माण में रहे सदा अग्रणी
विपदाए चाहे कितनी हो खड़ी
वीरों की इस धरती को नमन
सबसे प्यारा हमको अपना चमन
याद करो सन् सत्तावन और झांसी को
भगतसिंह वीर झूले, झूला समझ फाँसी को
तिरंगा जिसकी शान है वीरता ही पहचान
सोन चिडिया कहलाता मेरा भारत महान
पाक सम्भल बंद कर कुर्र कृत्य सारा
रोक नहीं पायेगा जो हिन्द का शेर दहाड़ा
यह धरती महाराणा प्रताप की शान है
हर वचन निभाएँ पन्नाधाय की पहचान है
वेद शास्त्रों धर्म पुराणों की पहचान है
हर मनुज करता इस धरती पे अभिमान है
भारत वर्ष की भूमि का गुणगान जहाँ में हो
यही हमारी कामना नवगान यहाँ से हो