भारत-भूमि तू धन्य है,
करुणा और प्रेम का संदेश है भारत
सहज समायोजन का नाम है भारत,
सब ओर फैला प्रकाश जिससे,
उस देश का नाम है भारत है,
.
विभिन्नताओं में एकता का नाम है भारत,
यहाँ खुला आकाश,
स्वतंत्र भाषा, पसंद का लिबास,
बदलते हर आयाम के साथ का नाम है भारत,
.
वेद-उपनिषद्
गीता-दर्शन
श्रीराम के आदर्शों का नाम है भारत
साधु संत ऋषि महात्मा
नाथ और दास पंथ का समायोजन है भारत,
.
जिस देश ने सबसे मेलजोल और संस्कार बनाए रखे हो,
जिस देश ने कभी किसी देश को गुलाम नहीं बनाया हो,
मुक्त कराने और मोक्ष की भाषा बोली हो,
उस इतिहास का नाम है भारत,
.
भारत-भूमि तू धन्य है,
तेरी महिमा अतुल्य है,
धन्य है यहाँ जन्मे लोग,
जो इसकी सुन्दरता के गवाह है,
गवाह है…@
डॉ महेन्द्र सिंह खालेटिया,
रेवाड़ी(हरियाणा).