भारत के सैनिक
मैं भारत का सैनिक हूँ,
भारत माँ मुझको प्यारी है।
अडिग खड़ा हूँ सीमा पर
दुश्मन को मार भगाऊंगा,
अंतिम क्षण तक भारत माँ
मैं तेरे ही गुण गाऊंगा।
देश की रक्षा को अपनी
मर मिटने की तैयारी है,
मैं भारत का सैनिक हूँ
भारत माँ मुझको प्यारी है।
कभी नहीं मिटने दूंगा मैं,
अमर तिरंगे तेरी शान,
चाहे देनी भी पड़ जाये
मुझको तेरी खातिर जान।
अरि के शोणित की प्यासी
मेरी तलवार दुधारी है,
मैं भारत का सैनिक हूँ
भारत माँ मुझको प्यारी है।
मेरी भारत की धरती पर
बुरी नजर जो डालेगा,
मेरा पौरुष कालदंड बन
पल में उसको खा लेगा ।
एक एक गोली मेरी,
सौ सौ दुश्मन पर भारी है ।
मैं भारत का सैनिक हूँ,
भारत माँ मुझको प्यारी है।।
– नवीन जोशी ‘नवल’