भारतीय स्वच्छता सम्मान
उखड़ गई
जिन्दगी की सांसें
ठहर गया
रुधिरवाहिनियों में
लाल लहू का बहाव
हुआ कोमल हृदय प्रस्पंदन
तीव्रता से धडकी हत्कंपन
लकवाग्रस्त हुई जिह्वा
तमतमाहट से
तमतमा उठा मुख
देखकर
दो सुताओं के पिता की
गटर से गंद से सनी
गली सड़ी लाश देखकर
जिसकी निकली थी जान
गटर,गन्दे नाले की गन्दगी
को साफ करते हुए
चरितार्थ करने
सरकारी योजना
भारतीय स्वच्छता अभियान
नहीं मिला बदले में
लाचार परिवार को
आर्थिक लाभ जीवन सुरक्षा
मिला तो बस आश्वासन
खोखला हो गया सिस्टम
हद हो बद से बदत्तर
टूटा सब्र का बाँध
सीमित हो गई
असीमित सीमाएं
जब घोषित हुआ
एक ओजस्वी जोशीली
उदघोषणा के साथ
सचिन तेंदुलकर के नाम
सर्वश्रेष्ठ सर्वोच्च भारतीय
स्वच्छता अभियान सम्मान
और हो गया
वास्तविकता में अपमानित
भारतीय स्वच्छता अभियान
भारतीय स्वच्छता अभियान
सुखविंद्र सिंह मनसीरत