भारतीय संस्कृति शब्द : (?”प्रणाम” ?)
????????
हमारी संस्कृति का एक ऐसा शब्द जिस में ना जाने कितनी भावनाओं से परिपूर्ण हैैं ।
प्रणाम या ढोक अंतर्मन को शुद्ध करता हैं, यहां हमारे व्यक्तित्व, आचरण और संस्कारों का परिचय देता हैं ।
हमारी संस्कृति में प्रणाम का अत्यधिक प्रभाव और महत्व है ।
प्रणाम भारतीय संस्कृति का एक ऐसा उपहार है,
जो क्रोध मिटाता है, आदर सिखाता है, और लोगों के आंसुओं को धो देता हैं।
एक – दूसरे के प्रति भाईचारा, अपनापन, संवेदनशीलता एवं भावुकता का संचार होता रहता हैं।
प्रणाम या ढोक कहने को तो शब्द मात्र है, लेकिन इस शब्द की शक्ति अपने व्यक्तित्व को महकाता हैं।।
????????
धन्यवाद।।