भारतीय संस्कृति के सेतु आदि शंकराचार्य
पूरब पश्चिम उत्तर दक्षिण एक सूत्र में पिरोया
एकता अखंडता के बीजों को चार दिशाओं में वोया
भारतीय सनातन संस्कृति को दुनिया को समझाया
मानव कल्याण के लिए अद्वैत दर्शन बतलाया
चार धाम द्वादश ज्योतिर्लिंग बावन शक्ति पीठ की माला
राष्टीय एकता अखंडता की भारत को दी जयमाला
३२बर्ष की अल्पायु में,आदि शंकराचार्य ने कार्य किए महान
धन्य भारतीय संस्कृति दर्शन सत्य सनातन ज्ञान
आदि शंकराचार्य के चरणों में बारम्बार प्रणाम 🙏
सुरेश कुमार चतुर्वेदी