भारतवर्ष
भारतवर्ष की अनमोल कहानी
जहां के सम्राट कई हृदयेश्वर
पृथ्वीराज, अशोक, महाराणा
वही अपना प्यारा भारतवर्ष।
भारतवर्ष ही ऐसा देश हमारा
जहां अनेकों जातियों धर्मों के
व्यक्ति रहते सुखचैन, सुकून से
वहीं अपना प्यारा भारतवर्ष।
भारतवर्ष की इतिहास पलट
भारत का अंग्रेजी नाम इंडिया
इंडस नदी से बनाया गया था
वही अपना प्यारा भारतवर्ष।
भारतवर्ष ऐसा धर्मप्रधान देश
जहां सभी धर्मों का अधिकार
बराबर-बराबर होता मुल्क में
वही अपना प्यारा भारतवर्ष ।
भारतवर्ष ही यह देश हमारा
जिसने दुनिया को शून्य दिया
कहा जाता था जिन्हें विश्व गुरु
वही अपना प्यारा भारतवर्ष ।
अमरेश कुमार वर्मा
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार