*भादो श्री कृष्णाष्टमी ,उदय कृष्ण अवतार (कुंडलिया)*
भादो श्री कृष्णाष्टमी ,उदय कृष्ण अवतार (कुंडलिया)
_____________________________
भादो श्री कृष्णाष्टमी ,उदय कृष्ण अवतार
बचपन लीला से भरा ,बंसी से अति प्यार
बंसी से अति प्यार , गाय हर रोज चराई
यमुना में था नाग , विदाई उसे कराई
कहते रवि कविराय ,कर्म का फल मत लादो
बनो शुभ्र दृढ़प्रज्ञ , कह रहा पावन भादो
——————–
भादो = विक्रम संवत के 12 महीनों में से एक
महीना
कृष्णाष्टमी =कृष्ण पक्ष की अष्टमी
नाग = यमुना में स्थित कालिया नाग जिसके
कारण कृष्ण के समय यमुना विषैली थी
■■■■■■■■■■■■■■■■
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451